जसपुर: 50 साल बाद हुई मुख्य नाले की सफाई
नगर पालिका ने बना दिया था दोमंजिला भवन

प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कर दिया था ध्वस्त
सुशील चौहान, जसपुर, अमृत विचार। अतिक्रमण मुक्त होने पर नाले की सफाई की गई। जसपुर नगर पालिका प्रशासन ने स्वयं अतिक्रमण कर करीब 50 वर्ष पूर्व नगर के नगर के मेन बाजार में पुराना नगर पालिका चौक के पास स्थित बड़े नाले पर एक दुमंजिला भवन बनाया गया था।
जिससे प्रशासन दारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पिछले दिनों ध्वस्त कर दिया गया था। नाले का यह हिस्सा अतिक्रमण मुक्त हो गया था। नाले का काफी हिस्सा इस भवन के नीचे दफन था। जिस कारण नाले के इस हिस्से की सफाई नहीं हो पाती थी।
अतिक्रमण मुक्त होने के बाद नगर पालिश प्रशासन द्वारा नाले की सफाई कराई गई। अतिक्रमण मुक्त होने के बाद नगर पालिश प्रशासन द्वारा नाले उक्त हिस्से की सफाई कराई गई। यह नजारा देखकर लोग चौंक गए और कौतूहल का विषय बन कर रह गया।
यह भी पढ़ें: बाजपुर: युवक की कार की बोनट पर चढ़ा गुलदार