हल्द्वानी: कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आई बारिश

हल्द्वानी: कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आई बारिश

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। जगह-जगह भारी बारिश आफत लेकर आई है। कहीं मार्ग बंद होने से आवाजाही मुश्किल हो गई है तो कहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।

शनिवार तड़के हल्द्वानी शहर और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। हवा थमने के बाद करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश रही। इसके बाद 9 बजे तक रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा।

बारिश से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहा। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं पानी के बिना सूखे पड़े खेतों में नमी देख किसानों के चेहरे भी खिले नजर आये।

इधर, बारिश के कारण मलबा आने से दो मार्ग बंद हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार काठगोदाम-सिमलिया बैंड तथा पाटकोट-अमोठा मार्ग पर मलबा आ गया है। जेसीबी की मदद से मार्ग खोलने का काम किया गया। विभाग के मुताबिक जनपद के नैनीताल में 7.5 एमएम, हल्द्वानी में 16 एमएम, रामनगर में 5 एमएमए व कालाढूंगी में 21 एमएम बारिश हुई है।


दो-तीन दिन में राज्य को कवर कर लेगा मानसून

पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में प्री मानसून पहुंच गया है। आने वाले दो-तीन दिन में मानसून राज्य को पूरी तरह कवर कर लेगा। बताया कि सोमवार को पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश तथा मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। 30 जून तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहेगा। डॉ. सिंह ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।


आज से 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। राजधानी देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून भारी बारिश की संभावना है। नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग आदि जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है।