बीजेपी के कार्यक्रम में कई राउंड फायरिंग, कार्यकर्ता के पैर में लगी गोली

बीजेपी के कार्यक्रम में कई राउंड फायरिंग, कार्यकर्ता के पैर में लगी गोली

माधेपुरा। बिहार के माधेपुरा में बीजेपी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच कई राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान दौरान एक कार्यकर्ता के पैर में गोली लग गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को ये पता चला हे कि आरोपी ने जिस पिस्तौल से गोली चलाई है वो लाइसेंसी गोली है। माना जा रहा है कि बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है। 

ये भी पढे़ं- कोविड टीकों की खरीद को लेकर भारतीय और विदेशी कंपनियों के लिए नियम समान हैं:

 

ताजा समाचार