Viral Video: घोड़े-खच्चरों को जबरदस्ती सिगरेट पिलाने का वीडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज
रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। सोशल मीडिया में पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर थारु कैंप में खच्चर को सिगरेट पिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक पशु क्रुरता मामले में 14 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो, जिसमें घोड़े की नाक में सिगरेट डाली जा रही है। पुलिस ने इन दोनों वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचोली के समीप थारू कैंप का यह मामला है।
मामले में संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर घोड़ा संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि घोड़े को सिगरेट पिलाने का यह पहला मामला है। पूरे पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों की मॉनीटरिंग के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है।