बरेली: बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले ट्रेन की यात्रा होगी कठिन

बरेली: बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले ट्रेन की यात्रा होगी कठिन

बरेली, अमृत विचार। 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरूआत होगी। अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन को जाना चाहते हैं मगर अभी तक टिकट बुक नहीं की है तो परेशानी हो सकती है। जम्मू को जाने वाले अधिकतर ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग चल रही है। बरेली से जम्मूतवी को जाने वाली करीब नौ ट्रेनें हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं है। इसके अलावा कई ट्रेनों की एसी श्रेणियों में स्थिति रिग्रेट हो चुकी हैं।

जम्मू जाने वाली ट्रेनों में बर्थ की उपब्धता के बारे में बात करें तो 12355 अर्चना एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 115 वेटिंग, 4 जुलाई को 94 वेटिंग, 8 जुलाई को 66 वेटिंग, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 81 वेटिंग, 2 जुलाई को 71 वेटिंग, 5 जुलाई को 53 वेटिंग, 8 जुलाई को 65 वेटिंग, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस में 1 जुलाई को 77 वेटिंग, 2 जुलाई को 52 वेटिंग, 3 जुलाई को 40 वेटिंग, 4 जुलाई को 60 वेटिंग, 5 जुलाई को 35 वेटिंग, 12491 मौर ध्वज एक्सप्रेस में 2 जुलाई को 107 वेटिंग, 9 जुलाई को 69 वेटिंग, 16 जुलाई को 57 वेटिंग, 23 जुलाई को 39 वेटिंग, 30 जुलाई को 30 वेटिंग स्लीपर श्रेणी में ऑनलाइन दिखा रहा है। 

इसके अलावा 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15655 कामाख्या श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, 22317 हमसफर एक्सप्रेस, 15651 लोहित एक्सप्रेस, 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी काफी वेटिंग है। अब लोगों के पास केवल तत्काल ही एक चारा बचा हुआ है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान अगर जरूरत पड़ती है तो ट्रेनों के अंदर अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

दो स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
रेल प्रशासन ने बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। वाराणसी के लोहता स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 04249 लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 23 जून शुक्रवार को लोहता से शाम 16:15 बजे चलकर देर रात 2:48 बजे बरेली पहुंचेगी। 

वहीं वापसी में 04250 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-लोहता स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से शनिवार 24 जून को रात 23:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 14:35 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इसके अलावा अमृतसर से छपरा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05005 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 23 जून को छपरा स्टेशन से सुबह 10:30 बजे चलकर रात को 23:08 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 05005 अमृतसर छपरा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे चलकर रात को 23:12 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रैफिक पुलिस का कारनामा...घर में खड़ी कार के नंबर पर बिना हेलमेट बाइक का चालान

 

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी