पीलीभीत: अब बरखेड़ा में बजरंग दल ने पकड़ा, बोले- सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल..जानिए मामला 

 पीलीभीत: अब बरखेड़ा में बजरंग दल ने पकड़ा, बोले- सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल..जानिए मामला 

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही सुनगढ़ी क्षेत्र में लगातार दो मामले धर्म परिवर्तन से जुड़े सामने आए थे। एक मामले में दिनभर की टालमटोल के बाद एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी जेल भी भेजे गए। अब बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पैनिया रामकिशन में सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन को प्रेरित करने का शोर मचा है।

 इसकी भनक लगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौजूद बिहार के युवक को हिरासत में ले लिया। कुछ सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है। सीओ की अगुवाई में टीम गहनता से छानबीन कर रही है।

बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि बिहार के गया इलाके के एक युवक की रिश्तेदारी गांव पैनिया रामकिशन में है। कई माह से वह गांव में आकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करता है। बृहस्पतिवार सुबह इसकी जानकारी मिली तो बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पहुंचकर रंगेहाथ पकड़ा। उस समय मकान के अंदर करीब 30 से 35 महिला पुरुष मौजूद थे। इससे जुड़ी कुछ सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढे़ं-पीलीभीत: साहब, जिम्मेदार के संरक्षण में बाबू कर रहा भ्रष्टाचार..आखिर किस पर लगे गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला