रायबरेली: टहलने निकले व्यापारी को डीसीएम ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

अमृत विचार, महराजगंज, रायबरेली। पैदल जा रहे गांधीनगर के एक व्यापारी को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं जिला अस्पताल से भी डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
बुधवार शाम को कस्बे के गांधीनगर निवासी राजकरन कुशमेश (45 वर्ष) टहलने निकले थे। तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित डीसीएम ने मंडी समिति के पास टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क के किनारे जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला जिला अस्पताल रेफर किया। परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उधर कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर डीसीएम का पता लगाकर चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बस पलटने से 29 यात्री गंभीर घायल, श्रावस्ती से गुजरात जा रहे थे श्रमिक