नैनीताल: स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जुलाई से होंगी
कुविवि की परीक्षा समिति की बैठक में नीतिगत, प्रक्रियागत एवं छात्रों के व्यक्तिगत

आवेदनपत्रों पर सर्वसम्मिति से लिए गए निर्णय
नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक बुधवार को कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई। इसमें परीक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकरणों को परीक्षा समिति के सम्मुख रखा गया। नीतिगत, प्रक्रियागत एवं छात्रों के व्यक्तिगत आवेदन पत्रों को देखते हुए परीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षायें 7 जुलाई से आयोजित की जाएगी। साथ ही एनईपी 2020 से आच्छादित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आगामी परीक्षा के सम्बन्ध में शासन को स्थिति स्पष्ट किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा।बैठक में विद्यार्थियों के प्रत्यावेदनों के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं में परीक्षाफल घोषित करने की तिथि एवं अंकतालिका जारी करने की तिथि दोनों अंकित की जाएगी।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि अधिकारी एवं प्राध्यापक विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन करें। परीक्षा समिति की बैठक का संचालन कुलसचिव दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया। बैठक में निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. एलएम जोशी, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशोक कुमार, संकायाध्यक्ष कला प्रो. इंदु पाठक, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो.अतुल जोशी, संकायाध्यक्ष बायो-मेडिकल प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष तकनीकी प्रो. कुमुद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।