मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'Neeyat' का टीजर रिलीज, जासूस बन एक्ट्रेस ने मचाया तहलका
By Priya
On
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आने वाली फिल्म नीयत का टीजर रिलीज हो गया है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म नीयत में विद्या बालन जासूस मीरा राव के रोल में नजर आएंगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करती देखी जाएंगी।
https://www.instagram.com/p/CtvWoEMpkM4/
फिल्म नीयत का टीजर रिलीज हो गया है। विद्या बालन ने फिल्म का टीजर शेयर किया, जिसकी शुरुआत एक आवाज के साथ होती है। टीजर के वॉइसओवर में कहा जाता है, संदिग्ध आ रहे हैं, मकसद बन रहे हैं, तैयार हो जाओ दोस्तों, एक सीक्रेट आ रह है।
'नीयत' फिल्म की शूटिंग यूके में की गई है। इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर और राहुल बोस की भी अहम भूमिका है। फिल्म नीयत 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:- Pooja Hegde ने Amitabh Bachchan संग शेयर की तस्वीर, बताया लेजेंड!