अल्मोड़ाः हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर पलटा लोडेड ट्रक, चालक घायल

अल्मोड़ाः हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर पलटा लोडेड ट्रक, चालक घायल

अल्मोड़ा, अमृत विचार। हल्द्वानी भवाली अल्मोड़ा हाईवे में सड़क दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं। मंगलवार को यहां फिर एक ट्रक पलट गया। जो कि हल्द्वानी से बाड़ेछीना जा रहा था। यह सुयालखेत के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ट्रक संख्या यूके 03 सीए0363 हल्द्वानी से बाड़ेछीना की ओर जा रहा था। इस ट्रक में खाली टिन लदे हुए थे। इस बीच जब यह सुयालखेत के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया । ट्रक चालक का नाम लक्ष्मण सिंह बताया जा रहा है, जो मामूली रूप से चोटिल हुआ है।

यह भी पढ़ें- Road Accident: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बडा हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से चालक की मौत