हल्द्वानी: जल संस्थान बनाने जा रहा लैब, गुरूवार को खुलेंगे टेंडर

देवलचौड़ में 130 वर्ग मीटर में बनेगी लैब

हल्द्वानी: जल संस्थान बनाने जा रहा लैब, गुरूवार को खुलेंगे टेंडर

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान की तरफ से बनाए जा रहे लैब के टेंडर गुरूवार को खुलेंगे। विभाग के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि कुमाऊं में 4 लैब का निर्माण किया जाना है। जिसमें हल्द्वानी के साथ ही रामनगर, मासी रानीखेत और डीडीहाट में  लैब बनायी जानी हैं।

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में अभी तक जल संस्थान एक छोटे से कमरे में लैब का संचालन कर रहा है। जिसमें सभी कार्य किए जाते हैं। लैब बनने के बाद रिपोर्ट रूम, पानी की सैंपलिंग और डॉक्यूमेंटेशन सहित अन्य कार्य के लिए अलग - अलग व्यवस्था होगी। रविंद्र ने बताया कि प्रत्येक लैब का निर्माण 40 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।

पूर्व में लैब का निर्माण जल संस्थान कार्यालय के पास होना था लेकिन पर्याप्त जगह न होने पर इसे देवलचौड़ में बनाया जाएगा। 130 वर्ग मीटर में इसका निर्माण किया जाएगा।  जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।