बस्ती : राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा में उठा पिछड़ा वर्ग को समुचित अधिकार देने का मुद्दा
अमृत विचार, बस्ती । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ‘ओबीसी’ मोर्चा की राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा रविवार को बस्ती पहुंची। प्रेस क्लब सभागार में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने पिछड़ा वर्ग को समुचित अधिकार दिए जाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया।
मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा कि देश में पशु पक्षी तक की जनगणना हो रही है, लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार राजनीतिक कारणों से जनगणना नहीं कराना चाहती। बिहार की सरकार ने जनगणना शुरू किया किन्तु उसे भी रोकवा दिया। कहा कि संसाधनों पर समान अधिकार समय की मांग है, पिछड़ा वर्ग की घोर उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर वर्मा ने कहा कि किसानों को हर हाल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जाए, केवल नारा लगाने से किसानों की आय दो गुनी नहीं होगी, इसके लिए नीतियों में केन्द्रीय स्तर पर परिवर्तन करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, प्रदीप ठाकुर, हृदय गौतम, बुद्ध प्रिय पासवान, बुद्धेश राना, दया निधि आनन्द, आरके आरतियन, विनय कुमार, दुर्गेश कुमार, रामवृक्ष, दिनेश चौधरी, राजकुमार, राज बहादुर निषाद, प्रवेश कुमार, प्रदीप, चन्द्र प्रकाश आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - विपक्ष के पास मोदी को हटाने के सिवा कोई मुद्दा नहीं : केशव प्रसाद मौर्य