दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आपस में भिड़े छात्र, एक स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या
By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक हत्या की खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में छात्र आपस में ही भिड़ गए। वहीं इस बीच एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक छात्र की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक छात्र संडे को अपनी क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे। वहीं कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। बता दें जिस लड़के को चाकू मारा गया, उसका नाम अनुज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढे़ं- ओडिशा ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या हुई 292, 40 से ज्यादा घायल यात्रियों का अस्पताल में चल रहा इलाज