ओडिशा ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या हुई 292, 40 से ज्यादा घायल यात्रियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भुवनेश्वर। ओडिशा में दो जून को बहानागा स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में रविवार को एक और यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई। पश्चिम बंगाल के यात्री पलटू नस्कर का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल था और आज उनकी मौत हो गयी। अधिकारियों ने बालासोर जिले की रिपोर्ट के आधार पर 06 जून को इस ट्रिपल रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 बताई थी।

तब से एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज करा रहे चार यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वाले चार लोगों में से तीन बिहार के हैं जबकि एक पश्चिम बंगाल का है। बिजय पासवान की 13 जून को प्रकाश राम की 16 जून को और एस मंसूर (सभी बिहार के रहने वाले) की 17 जून को मौत हुई थी। वर्तमान समय में 40 से ज्यादा घायल यात्रियों का इलाज कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है। 

ये भी पढे़ं- पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भाजपा से दिया इस्तीफा 

 

संबंधित समाचार