प्रतापगढ़ : दो मासूम बेटों संग मां की मौत से गांव में मातम, कल होगा अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़ : दो मासूम बेटों संग मां की मौत से गांव में मातम, कल होगा अंतिम संस्कार

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । बेकाबू कार के रौंदने से महिला व उसके दो मासूम बेटों की मौत से गांव में सभी दुखी हैं। शनिवार दोपहर बाद तीनों के शव घर पहुंचे तो परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे। यह देख सभी की आंखें भर आईं। रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शुक्रवार को वाहन के इंतजार में सड़क किनारे बैठी खदरी गोठवा गांव की मीनू देवी (35) व उसके दो पुत्र पांच वर्षीय ऋतिक व तीन वर्षीय कार्तिक के साथ हृदय विदारक हादसा हुआ था। कार तीनों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई थी। मीनू व कार्तिक की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि घायल बड़े बेटे ऋतिक की भी अमेठी अस्पताल में रात में मौत हो गई थी। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम और पूरे गांव में मातम मच गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो भारी भीड़ मौजूद रही।

राहुल के पिता ननकू और मां इंद्रानी अचेत हो जा रहे थे। बहू व पौत्रों का शव देख वह दहाड़ मारकर रो रहे थे। राहुल अपने बड़े भाई बबलू के साथ अहमदाबाद से ट्रेन से आ रहे हैं। देर रात घर पहुचेंगे। इसके बाद रविवार को तीनों का गांव में ही बाग में अंतिम संस्कार किया जाएगा। एसओ सांगीपुर मनोज यादव ने बताया कि मीनू की सास इंद्रानी की तहरीर पर कार चालक रामकिशोर शर्मा पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : दूल्हे को नशे की हालत में देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार, बारात लौटी वापस