हरदोई : दूल्हे को नशे की हालत में देख दुल्हन ने किया शादी से इंकार, बारात लौटी वापस
अमृत विचार, हरदोई । नशे की हालत में दूल्हा देख दुल्हन नें शादी करने से इंकार कर दिया। ऐसे में दुल्हन के इंकार के बाद दूल्हे पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया। पूरा मामला ग्राम प्रधान के पास पहुंचा जहां बात न बनने के बाद शाम को बरात बिन दुल्हन के बैरंग वापस लौट गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव राघोपुर का मजरा अंटिया निवासी महादेव की पुत्री राम लड़ैती की बारात जनपद औरैया के गांव बड़वा पोस्ट भाग्य नगर से राजेश बाबू पुत्र ओमप्रकाश की शुक्रवार की रात को आई थी। जहां पर दूल्हे को नशे की हालत में देखा और बरात में उसके पिता व मझवा के न आने पर भड़क गए और कन्या ने वर को नशे की हालत में देखकर दूल्हे से शादी से मना कर दिया।
जिसके बाद पूरी रात समझौते का मामला चलता रहा। मामले का समझौता न होने के बाद मामला प्रधान राघवेंद्र सिंह उर्फ रेशू के पास पहुंचा जहां पर शनिवार की शाम तक मामले का समझौता होता रहा। समझौता न होने के बाद बैरिंग बारात वापस जानी पड़ी।
इस मामले में चौकी इंचार्ज बालेंद्र कुमार मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी। लेकिन किसी प्रकार का मामला चौकी पर नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : बिना मानचित्र निर्माण ध्वस्त, कई रो-हाउस सील