काशीपुरः जेल से छूटने के बाद बेटे का हत्यारोपी दे रहा धमकी, सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

काशीपुरः जेल से छूटने के बाद बेटे का हत्यारोपी दे रहा धमकी, सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के हत्यारोपी पर धमकाने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने इस संबंध में आईटीआई पुलिस को भी तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम धीमरखेड़ा निवासी राजकुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र विशाल (21) काशीपुर नगर निगम में संविदा पर कार्यरत था। 18 नवंबर 2021 की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह घर से निकला था। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।

गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने छानबीन की तो उसे ग्राम तेलीपुरा (रामपुर) निवासी संदीप और धीमरखेड़ा निवासी एक सचिन उर्फ नन्नू के साथ देखे जाने की बात सामने आई। जांच के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दोनों की निशानदेही पर रजपुरा डैम में विशाल का धड़ और हाथ बरामद किया था। 

जिसके बाद मामले में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। मृतक के पिता राजकुमार का आरोप है कि जेल से छूटने के बाद एक आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।