बस्ती : कमिश्नर से लेकर डीएम तक मौजूद, फिर भी निराश लौटे 73 में से 57 फरियादी

बस्ती : कमिश्नर से लेकर डीएम तक मौजूद, फिर भी निराश लौटे 73 में से 57 फरियादी

अमृत विचार, बस्ती । हर्रैया तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कमिश्नर से लेकर आइजी और डीएम-एसपी तक मौजूद रहे। फिर भी 73 में से 16 मामलों का ही मौके पर समाधान हो सका। 57 को निराश लौटना पड़ा।

हर्रैया में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह एवं आईजी आरके भारद्वाज ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका त्वरित निस्तारण करने का अधिकारियों को निर्देशित किया है। आयुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें, शिकायतकर्ता से अवश्य भेंट करें तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

आइजी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस संबंधित प्रकरण को थाने स्तर पर निस्तारित किया जाय, जिससे शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक ना दौड़ना पड़े। उन्होने कहा कि अगर कोई फरियादी समस्या लेकर आये, तो उनकी बात को पूरी गम्भीरता से सुना जाए।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है कि धारा-24 व 44 के मामलो को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए तथा अभियान चलाकर इस कार्य को करें। कहा कि शेष शिकायतों का संबंधित विभाग एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करें।

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम गुलाब चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : अध्यक्ष ने ईओ पर लगाए प्रशासनिक कार्यकाल में अनियमित नियुक्ति के आरोप, ईओ ने बताया निराधार

ताजा समाचार

Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल हर्षा रिछरिया को लेकर शुरु हुआ विवाद
महाराष्ट्र : ठाणे में ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत,17 घायल 
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : मां बेटी की प्राकृतिक अभिभावक
Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान