बहराइच : सड़क हादसों में श्रमिक समेत तीन की मौत, चार घायल
अमृत विचार, बहराइच । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए जिसमें श्रमिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के पूरेदीन नामगढ़ गांव निवासी चंदन पुत्र कृष्ण चरण शनिवार सुबह बाइक से दवा लेने बहराइच जिला मुख्यालय आ रहे थे। सुबह 7:00 बजे मोहनी पुर के पास बाइक के ऊपर अनियंत्रित डीसीएम पलट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में मौत हो गई। लखीमपुर-खीरी जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र निवासी इरशाद पुत्र आशिक अली और नेपाल निवासी भूरे नेपाल में स्थिति भट्टे पर ईंट पाथने का कार्य करते थे।
शुक्रवार रात को दोनों श्रमिक एक्का से लखीमपुर के लिए रवाना हुए। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव के निकट रात 11:00 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नेपाल निवासी भूरे घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कंजिया चौराहा निवासी मोनू पुत्र झुर्रा, बौंवा गांव निवासी अपने रिश्तेदार रोहित पुत्र नन्हे और छंगा पुत्र दुर्गा प्रसाद के साथ बाइक से शादी में शामिल होने हरैया गांव गए थे। देर रात को बाइक सवार सभी लोग अपने गांव वापस आ रहे थे। बाबागंज पुलिया के पास बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी।
जिसमें मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और हुजूरपुर केएस जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : सार्वजनिक मार्ग संकरा किए जाने के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन