राकेश मिश्रा का गाना ‘पापा एक फरिश्ता’ रिलीज, पिता की भावनाओं को देख हो जाएंगे इमोशनल

मुंबई। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर राकेश मिश्रा का नया गाना ‘पापा एक फ़रिश्ता’ आज रिलीज हो गया है। राकेश मिश्रा का गाना ‘पापा एक फ़रिश्ता’ को निमन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।राकेश मिश्रा ने कहा, “पिता के रिश्ते पर कितना भी लिखा जाए, वह कम होगा। हमने अपने गाने में एक पिता की वेदना और संवेदना का स्मरण किया है।
यह गाना हर वर्ग और समाज के लोगों को सुनना चाहिए। इसके बाद किसी को भी पिता से और भी ज्यादा प्यार हो जाएगा। इस गाने को गाते वक्त को गाते वक्त कई बार मेरा गला रूंध गया। आंखों में आंसू आ गए। लेकिन हमने अंतरात्मा की आवाज सुनी और अपने भोजपुरी दर्शकों के सामने इस बेहतरीन गाने को लाने का प्रयास किया। अब यह सबके सामने है। आप इस गाने को निमन भोजपुरी पर सुन सकते हैं।”
पापा एक फ़रिश्ता गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है। इस गाने के संगीतकार गोविंद ओझा है और फ्लूट मिलिंद जी का है। गाने में राकेश मिश्रा एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ अनु अरोरा, वीणा पांडेय, शोभा सेठ और देव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वीडियो डायरेक्टर चंदन सिंह है। एसोसिएट डायरेक्टर करिश्मा और एडिटर नागेंद्र यादव हैं।
ये भी पढ़ें:- भोजपुरी में रीक्रियेट किया गया रेट्रो स्पेशल गाना ‘Badan Pe Sitare’