कटरी तिहरा हत्याकांड: सरदार परमवीर सिंह का गिरोह भूमाफिया में पंजीकृत
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र में 11 जून को जमीनी जंग को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी सरदार परमवीर सिंह को गैंग लीडर बनाते हुए भूमाफिया गिरोह के रूप में पंजीकृत किया गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को कटरी कांड के मुख्य आरोपी चंडीगढ़ निवासी परमवीर सिंह को गैंग लीडर बनाते हुए डी-180 के रूप में गिरोह को पंजीकृत किया है, जबकि, इस गिरोह में मोहाली निवासी खंजाची लाल शर्मा, रविन्द्र यादव, विकल, सुरेन्द्र सिंह और अनमोल रतन को गिरोह का सदस्य बनाया गया है। सभी आरोपियों पर कुल 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड न करने पर स्कूलों को अंतिम चेतावनी