नैनीताल: लंबे इंतजार के बाद देवीधूरा बसानी मार्ग पर दौड़ी बस

नैनीताल: लंबे इंतजार के बाद देवीधूरा बसानी मार्ग पर दौड़ी बस

नैनीताल,अमृत विचार। आजादी से अब तक देवीधूरा, पापड़ी, बोहरागांव, बेल, नाइसिला, मौना- बाना व बसानी के हजारों लोग सड़क का सपना देख रहे थे। कई बार मांग के बाद 2012 में सड़क कटान का काम शुरू हुआ था। इसमें आज 12 साल के बाद डामरीकरण का काम पूरा होने के साथ गुरुवार को सड़क के ट्रायल के लिए केमू की बस का संचालन किया गया।

सड़क में पहली बार दौड़ती बस को अपने घरों के करीब से जाते देख ग्रामीणों ने तालियां बजाकर बस का स्वागत किया। वहीं पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी को गुलदस्ते देकर बधाई व आभार जताया। वहीं ग्रामीणों ने देवीधूरा से बोहरागाव तक बस से पहली बार सफर भी तय किया। 

इस दौरान पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को मिठाई बांटकर उनको सड़क की बधाई दी। अब ग्रामीणों को सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन की संस्तुति का इंतजार है। पीएमजीएसवाई की सहायक अभियंता नेहा अमरीन मंसूरी ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण के बाद बस का ट्रायल किया जा चुका है।

इसके बाद प्रशासन की संस्तुति के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है। इस दौरान देवीधूरा ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत, ग्राम प्रधान बोहरा गांव चंपा बिष्ट,  कैलाश सिंह बिष्ट, आनन्द टम्टा, किशन लाल, ऋषभ, प्रदीप कुमार, रेवती बिष्ट, प्रेमा देवी, दीवान सिंह व मुन्ना आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी: पूर्व सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवरिक कलह से थे परेशान
कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...
दिहुली नरसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में 44 साल बाद आया फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा
नागपुर हिंसा पर विधान सभा भवन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मंत्री नितेश राणे को हटाने की मांग 
PAK vs NZ : पाकिस्तान के Khushdil Shah ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Zakary Foulkes को मारा कंधा, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना