रुद्रपुर: लकड़ी के गोदाम में धधकी आग, लाखों का हुआ नुकसान

रुद्रपुर: लकड़ी के गोदाम में धधकी आग, लाखों का हुआ नुकसान

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुधवार की देर रात दक्ष चौराहा-बगवाड़ा मार्ग स्थित एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया।

जानकारी के अनुसार फुलसुंगी वार्ड-एक निवासी जगदीश कुमार कालड़ा का दक्ष चौराहा-बगवाड़ा मार्ग पर जय सच्चिदानंद ट्रेडर्स के नाम पर लकड़ी का गोदाम है। गोदाम स्वामी काम निपटाने के बाद घर चले गए और अचानक रात 12 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि गोदाम में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। गोदाम से आग की ऊंची लपटे उठ रही थी। सूचना मिलने पर दमकल की आठ से दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस अग्निकांड में गोदाम के अंदर रखी 25 हजार की नकदी, कटर मशीन, जनरेटर, बाइक सहित कीमती लकड़ी जलकर स्वाहा हो चुकी थी। गोदाम स्वामी जगदीश ने बताया कि गोदाम में आग कैसे लगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। मगर अग्निकांड से 25 से 30 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों को जानने में जुट गए है।