अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की हुई शुरुआत
अयोध्या, अमृत विचार। राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद चंदन सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर दिया। योग सप्ताह के पहले दिन योग प्रशिक्षक यशवंती गंगवार ने लोगों को कई प्रकार के आसन व योग कराया।
मुख्य अतिथि पार्षद चंदन सिंह ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग भारत के प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। योग करने से शरीर निरोगी रहता है, इसलिए सभी लोगों को योग करना चाहिए। इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद डॉ. रामरेख यादव, कृष्ण मोहन पांडेय, डॉ. केशवपुरी गोस्वामी, डॉ. पीएन त्रिपाठी, डॉ. अनुराग यादव, डॉ. विवेकानंद यादव, डॉ. आरपी सक्सेना, डॉ. वीरेंद्र सिंह व डॉ. पंकज सिंह सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : कीचड़ से लथपथ रामपथ, लोग बोले - मुख्यमंत्री जी इधर भी देख लेते