रामपुर : एसपी साहब! यहां तो पुलिसकर्मी ही लगा रहे जाम

गलत दिशा में गाड़ी खड़ी करके पुलिसवालों के कुल्फी खाने का वीडियो वायरल, वीडियो ट्वीट होने के बाद महकमे में मचा हड़कंप

रामपुर : एसपी साहब! यहां तो पुलिसकर्मी ही लगा रहे जाम

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। कहने को तो पुलिस का काम है रोड पर लगे जाम को खुलवाना, लेकिन शाहबाद में स्थिति उलट है। पुलिसवाले ही जाम खुलवाने की जगह जाम लगने का कारण बन रहे हैं। चंदौसी मार्ग पर गलत दिशा में गाड़ी खड़ी करके पीआरवी जवान आइसक्रीम खाने लगे। जिसके चलते रोड पर लंबा जाम लग गया। किसी तरह बचकर वाहन निकाले गए। जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 


      
वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। पीआरवी की गाड़ी गश्त करती हुई रामपुर चौराहे से बिलारी चौराहे जा रही थी। रास्ते में चंदौसी तिराहे पर चालक की ओर आइसक्रीम का ठेला लगा हुआ था। पीआरवी जवानों की इच्छा आइसक्रीम खाने की हुई तो उसने गलत दिशा ले जाकर गाड़ी ठेले के पास लगा दी। इससे सामने से आ रहा ट्रक चालक को रोकना पड़ गया और जाम लग गया। किसी तरह बचकर वाहन निकाले गए। इसका फोटो और वीडियो ट्वीट होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप लग रहे हैं कि स्थानीय अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं।

मामला संज्ञान में आया है, लेकिन इस समय विभागीय काम से लखनऊ में आया हुआ हूं। इसलिए पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन जिस तरह से फोटो, वीडियो उसमें है। उससे काफी कुछ लग रहा है। लौटने के बाद मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी। - केएन आनंद, सीओ शाहबाद।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल, गिरफ्तार...दो साथी फरार

ताजा समाचार

लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर कई महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये
अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी
Venezuela : निकोलस मादुरो ने विरोधों के बीच राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, बोले-बड़ी जीत, मैं लोगों का ऋणी हूं