World Blood Donation Day : कई जीवन बचाने आगे आए सीआरपीएफ जवान, मेडिकल कॉलेज में किया रक्तदान
अयोध्या, अमृत विचार। बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस पर 63 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान किया।
मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए बटालियन के कमांडेंट छोटेलाल ने कहा कि एक व्यक्ति की ओर से किया गया रक्तदान कई व्यक्तियों की जान बचा सकता है। रक्तदान से मनुष्य में कोई शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। मानवता की सेवा से जुड़े इस पुनीत कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।
उन्होने बताया कि रक्तदान मुहिम का उद्देश्य रक्त के अभाव में कीमती जीवन को बचाने का है। शिविर में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर सर्वजीत वर्मा और ब्लड बैंक के अधिकारी ने रक्तदान के बारे में प्रचलित गलतफहमी का निवारण किया और इससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सरकार राजारमन ने बताया कि शिविर में जवानों की ओर से रक्तदान किया गया। इस अवसर पर उप कमांडेंट अजय कुमार व राणा प्रताप यादव, निरीक्षक रंजीत यादव एवं अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - हरदोई : मेधावियों के नाम पर बनेंगी सड़कें, सांसद ने किया सम्मानित