अयोध्या : चमकाया जा रहा सभा स्थल, बगल के वार्ड में पसरी गंदगी
.jpg)
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। केन्द्र सरकार के नौ वर्ष कार्यकाल को लेकर यहां प्रस्तावित सभा का स्थल चमकाया जा रहा है। कहीं कोई कमी न हो इसके लिए नगर पंचायत ही नहीं विकास विभाग के सफाई कर्मी भी लगाए गए हैं। वहीं सभा स्थल से सटे वार्ड में गंदगी पसरी पड़ी है। यह हाल तब है जब वार्ड के लोग दस दिनों से सफाई की गोहार लगा रहे हैं।
नंदीग्राम भरतकुंड में गुरुवार को मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेगें। जिसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। वहीं सभा से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के महाराणा प्रताप वार्ड नंबर 5 कल्याण भदरसा में गंदगी व जलभराव राहगीरों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। प्रयागराज हाईवे से कल्याण भदरसा को जाने वाले संपर्क मार्ग पर गांव में पानी सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइप के लिए खुदाई के दौरान घर से निकलने वाले नाबदान और नालियां टूट गई है। घरों का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे कीचड़ और जलभराव हो गया है। इसी कीचड़ और जलभराव से लोग होकर गुजरते हैं।
सतीश निषाद ,रोशन लाल निषाद, अनंत राम निषाद, सुमिता निषाद, रामदास निषाद, बताते हैं कि घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। पाइप बिछाने के दौरान नालियां टूट गई। जिसे बनवाने को कोई तैयार नहीं है। इसको ठीक कराने के लिए नगर पंचायत के ईओ से कहा गया है लेकिन अभी तक किसी ने नहीं सुनी है। इस बाबत नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप ने बताया कि जल्द ही जलभराव और कीचड़ की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। सफाई कर्मी मुख्यमंत्री की सभा को लेकर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : ट्रक में पीछे से भिड़ी बस, तीन लोग हुए घायल