लखनऊ: रिटायर सुपरवाइजर ने दुकानों पर कराया कब्जा, एलडीए उपाध्यक्ष ने दिए एफआईआर के आदेश, दो को नोटिस जारी
अवैध निर्माण कराने में एई का संरक्षण, शासन करेगा कार्रवाई

लखनऊ/अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को विराज खंड-4 का निरीक्षण किया तो वहां योजना की दुकानों पर अवैध कब्जा मिला। जो रिटायर सुपरवाइजर बालक राम तिवारी द्वारा धन उगाही कर कराया गया था। उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और बालक राम पर एफआईआर के आदेश सचिव पवन कुमार गंगवार को दिए।
वहीं, वर्तमान में तैनात सुपरवाइजर राजेश यादव ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की न ही अधिकारियों को सूचना दी। इस पर राजेश को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया। इसके बाद अन्य संपत्तियों का निरीक्षण किया। जिसमें दुकानों के पास 32 निर्मित ईडब्ल्यूएस भवनों के निस्तारण में किसी तरह की कार्रवाई न होने पर पूर्व योजना सहायक राजेश शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह, नगर नियोजक केके गौतम, अधिशासी अभियंता केके बंसला व सहायक लेखाधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव रहे।
किसानों के चबूतरों पर बना दिए भवन
अफसरों ने विराज खंड-4 निरीक्षण किया तो वहां व्यवसायिक संपत्तियों पर कब्जा कर अवैध रूप से दुकानें बनी मिली। किसानों को आवंटित चबूतरों पर बेसमेन्ट, भूतल व प्रथम तल तक अवैध भवन मिले। साथ ही विराट खंड, विराज खंड, विनम्र खंड व विशेष खंड में आवासीय क्षेत्र में कई अवैध व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण देखा गया। जांच में पता चला कि प्रवर्तन जोन-1 में तैनात अवर अभियन्ता सुरेन्द्र द्विवेदी की मिलीभगत से अवैध निर्माण कराए गए हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। साथ ही जोनल अधिकारी प्रिया सिंह को आवासीय क्षेत्र में बने काम्पलेक्सों का विस्तृत सर्वे कर कार्रवाई करने को कहा।
दुकानों व भवनों की होगी मरम्मत
उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता सिविल एवं वि/यां को निर्देश दिए कि विराज खंड में अनिस्तारित दुकानों व ईडब्ल्यूएस भवनों का संयुक्त रूप से सर्वे कराएं। जो भी कमियां मिले वह ठीक कराकर संपत्तियां की ई-ऑक्शन से बिक्री कराएं। इसके अलावा रेलवे लाइन के दोनों तरफ रिक्त पड़ी प्राधिकरण की अर्जित भूमि के लिए रेलवे विभाग के सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर सर्वे कराएं। रेलवे की लूप लाइन के लिए छोड़ी जाने वाली जगह के अतिरिक्त जमीन को नियोजित करके बिक्री की कार्रवाई की जाए।
कांशीराम स्मारक स्थल में मिली खामियां
मंगलवार शाम एलडीए के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कांशीराम स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। वहां राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों काे परखा। इस दौरान ड्रेनेज लाइन में ड्रेन कवर लगाए जाने व वाटर प्रूफिंग संबंधित कार्य में कोविंग कुछ जगह खराब अवस्था में पाई। जिसे फौरन ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अपर परियोजना प्रबंधक संजय सिंह व स्मारक समिति के अधिकारी उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पत्नी का आरोप- गर्भावस्था के दौरान पति ने दवा खिलाकर कराया गर्भपात, हालत बिगड़ने पर छोड़ा मायके, रिपोर्ट दर्ज