ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी, ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जताया

ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी, ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जताया

लंदन। ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घट गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक काम पर जाने वाले लोगों की संख्या महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल तक तीन महीने में बेरोजगारी दर गिरकर 3.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 3.9 प्रतिशत थी। बेरोगजारी दर ऐसे वक्त में घटी है, जब ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जता रहे थे कि यह चार प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। 

इस दौरान देश में रोजगार दर 75.9 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हो गई। रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या 3.31 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के निदेशक डैरेन मॉर्गन ने कहा कि नौकरियों में हुई वृद्धि में स्वास्थ्य देखभाल और आतिथ्य क्षेत्र का विशेष योगदान रहा। 

ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की के गृहनगर में रूसी मिसाइल हमला, तीन की मौत, 25 लोग घायल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री