VIDEO : अमेरिकी रेस्टोरेंट में लॉन्च की गई 'Modi Ji' Thali', 21 जून को US जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

VIDEO : अमेरिकी रेस्टोरेंट में लॉन्च की गई 'Modi Ji' Thali', 21 जून को US जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी की आगामी यात्रा को लेकर अभी से ही क्रेज देखने को मिल रहा है। यात्रा से पहले ही न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट ने पीएम मोदी के नाम पर एक भारतीय थाली लॉन्च की है।रेस्टोरेंट के शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने इस ‘मोदी जी थाली’ को डिजाइन किया है। इसमें कई भारतीय डिश शामिल हैं। मोदी जी थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग और दम आलू से लेकर कश्मीरी भोज, तिरंगे के रंग की इडली, ढोकला, छाछ और पापड़ मौजूद हैं। रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए 'मोदी जी थाली' लॉन्च की गई है।

21 से 24 जून को अमेरिका दौरे पर रहेंगे पीएम
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की ये पहली राजकीय यात्रा होगी। पीएमओ के पोर्टल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल के नौ साल में 8वीं बार अमेरिका जाने वाले हैं और ये उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी।

जानिए राजकीय यात्रा ?
राजकीय यात्रा में मेजबान देश अपने अतिथि के स्वागत में कई कार्यक्रम का आयोजन करता है। अतिथि को सबसे पहले 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इसके बाद मिलिट्री बैंड द्वारा दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है। राजकीय अतिथि और मेजबान देश के राष्ट्राध्यक्ष के बीच उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है। राजकीय अतिथि के सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन होता है।

विदेश मंत्री जयशंकर के नाम पर भी लॉन्च होगी स्पेशल थाली
पीएम मोदी 21 जून को अमेरिका जाएंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन स्टेट डिनर भी होस्ट करेंगे। मोदी जी थाली की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। न्यू जर्सी के रेस्टोरेंट के शेफ ने बताया कि वो जल्द ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम पर भी एक स्पेशल थाली लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा- मुझे पूरी उम्मीद है कि ये थाली भी बेहद लोकप्रिय रहेगी।

ये भी पढ़ें :  Cyclone Biparjoy : पाकिस्तान पर भी चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' का खतरा, सिंध में इमरजेंसी घोषित... तटीय इलाकों से निकासी शुरू