लखनऊ: रोडवेज के 33 बस चालकों और परिचालकों को नोटिस, गलत रूट से दौड़ाते थे बस

लखनऊ/अमृत विचार। राज्य सड़क परिवहन निगम के चालकों, परिचालकों की मनमानी का एक मामला संज्ञान में आने के बाद निगम प्रशासन ने 33 बस चालकों और परिचालकों को नोटिस देने के साथ चौबीस घंटे में जवाब मांगा है। गोरखपुर जाने वाली 33 बसों के चालकों और परिचालकों पर जुर्माना भी लगाया गया है। ये चालक और परिचालक लखनऊ से गोरखपुर के बीच बस्ती शहर के अंदर से बस ले जाने के बजाय सीधे बाईपास से दौड़ा दिए।
इससे यात्रियों को परेशानी हुई ही, साथ ही बसों को टोल अतिरिक्त चुकाना पड़ा। उपनगरीय डिपो के एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि गोरखपुर जाने वाली दो ही बसों को बाईपास होकर चलने की अनुमति है। इसके बावजूद 33 बसों के ड्राइवर और कंडक्टर बाईपास होकर बस चलाते मिले। इनको बस्ती शहर के भीतर से आना-जाना था। इन 33 बसों के मांडवनगर टोल प्लाजा पर गुजरने से 8205 रुपये टोल का भुगतान भी किया गया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: एलडीए की नवीन योजनाओं को रफ्तार देंगी कमेटियां, उपाध्यक्ष ने अर्जन अनुभाग के साथ की बैठक