तेलंगाना में 910 किलोग्राम गांजा जब्त, आठ तस्कर गिरफ्तार

तेलंगाना में 910 किलोग्राम गांजा जब्त, आठ तस्कर गिरफ्तार

हैदराबाद। तेलंगाना में तीन अलग-अलग मामलों में सोमवार को आठ अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा गया और उनके पास से 2.8 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कुल 910 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें - दिल्ली-बेंगलुरु हवाई किराये, AC फर्स्ट रेल किराये के बराबर : ज्योतिरादित्य सिंधिया

साइबराबाद पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस दलों ने विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए यहां साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के जीदीमेटला, शमशाबाद और चंदननगर पुलिस थाने की सीमा के दायरे में आठ लोगों को गिरफ्तार किया। साइबराबाद पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कथित तौर पर तेलंगाना के रास्ते ओडिशा से महाराष्ट्र में मादक पदार्थ ले जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य फरार आरोपी भी तस्करी की घटनाओं में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक लॉरी में गांजा ले जा रहे दो लोगों को जीदीमेटला थाना क्षेत्र में पकड़ा गया, जिनके पास से 758 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में, शमशाबाद पुलिस ने पांच लोगों को तब पकड़ा जब वे निजी वाहन में चूड़ियों से ढके बैग में 144 किलोग्राम गांजा भरकर ले जा रहे थे। तीसरे मामले में, एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को चंदननगर पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह आठ किलोग्राम गांजा बेचने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने गांजा भी जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - सभी वर्गो को मिलनी चाहिए समान अधिकार और आर्थिेक और सामाजिक समानता : ओम बिरला

ताजा समाचार

Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज 
TSI पर ऑटो चालक के मुंह में प्लास्टिक पाइप डालने का आरोप: पीड़ित ने Kanpur DM से मांगी इच्छामृत्यु, ACP के छुए पैर
लखीमपुर खीरी: शराब लेने के बाद नोट बदलने पर सेल्समैन को पीटा, रिपोर्ट दर्ज