बरेली: प्रेम-प्रसंग में कर दी गई बेटे की हत्या...खुलेआम घूम रहे हत्यारोपी, अब SSP से लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार। एक किसान के बेटे की प्रेम प्रंसग में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साथियों के साथ मिलकर हत्या करा दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी सिर कटी लाश ट्रेन की पटरी पर डाल दी। पिता ने थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी, लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित पिता व उसके परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में आज पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना फरीदपुर के गांव पचौमी निवासी नरेश पाल ने बताया कि उसकी पुत्र बधू के गांव के ही छोटे उर्फ मजुरूलइस्लाम से अवैध संबध थे। जिस कारण उसने साजिश कर उसके बेटे की 26 अप्रैल को हत्या करा दी। उसकी हत्या कर शव की पहचान न हो इसलिए सिर को कहीं और तो धड़ को ट्रेन की पटरी पर डाल दिया।
इस मामले पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना कर उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित नरेश पाल ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, मौत