ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक

ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक

भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ की 20 जून को होने वाली वार्षिक रथयात्रा से पहले पुरी पुलिस ने 12वीं सदी के प्रसिद्ध मंदिर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जुलाई तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा और इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा: मेइती समुदाय ने की मणिपुर में शांति की अपील 

पुरी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अनुभवहीन लोगों द्वारा अनियंत्रित तरीके से ड्रोन का उपयोग श्रद्धालुओं के लिए जोखिम भरा हो सकता है। हमने पहले भी नियम तोड़ने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।’’ उन्होंने कहा कि श्री मंदिर, श्री गुंडीचा मंदिर, देवी-देवता के रथों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से परामर्श जारी किया गया है।

परामर्श में कहा गया है कि ड्रोन नियमावली, 2021 के प्रावधानों के अनुसार श्री जगन्नाथ मंदिर को ‘रेड जोन’ (निषिद्ध क्षेत्र) घोषित किया गया है और इसलिए किसी को भी मंदिर परिसर के ऊपर उपकरणों को उड़ाने की अनुमति नहीं है। इसमें कहा गया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी वैध यूआईएन (विशिष्ट पहचान संख्या) के बिना कोई संचालक ड्रोन नहीं उड़ाएगा।

आदेश के मुताबिक, किसी भी संपत्ति को नुकसान होने या किसी के घायल होने जैसी किसी भी घटना की जिम्मेदार ड्रोन संचालकों की होगी। इसमें कहा गया है, ‘‘ड्रोन नियमों का किसी भी तरह का उल्लंघन दंडनीय है। पहले भी ड्रोन उड़ाने के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर पुरी पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया था।’’ 

ये भी पढ़ें - MP: जबलपुर रैली से पहले प्रियंका गांधी ने की नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना 

ताजा समाचार

अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 
बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग
महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा