LokSabha Elections 2024: मोदी के बाद कैसा हो देश का नया PM? अमित शाह ने किया खुलासा

LokSabha Elections 2024: मोदी के बाद कैसा हो देश का नया PM? अमित शाह ने किया खुलासा

चेन्नई। केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को भविष्य में किसी तमिल को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की। शाह शनिवार से तमिलनाडु के दौरे पर हैं।

अमित शाह ने दक्षिण चेन्नई संसदीय क्षेत्र में भाजपा की कोर समिति की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी तमिल व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने बैठक में कहा कि ऐसा अवसर अतीत में दो बार गंवाया जा चुका है। शाह ने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को दोषी ठहराया। वह जाहिर तौर पर पूर्व में के. कामराज और जी के मूपनार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के गरीब परिवार के व्यक्ति को भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए और इस लक्ष्य को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य से कम से कम 25 सीटें हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्य प्रमुख के. अन्नामलाई पर पूर्ण विश्वास है कि वह इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। 

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम योगी- स्वामी विवेकानंद ने सनातन वैदिक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिया बढ़ावा
School Closed: कानपुर में ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल...
शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आशिक के साथ थी पत्नी...पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गया ये कांड