केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम योगी का आगमन कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चार एएसपी,12 सीओ समेत 900 पुलिसकर्मी के अलावा लगाई गई चार कम्पनी पीएसी

प्रतापगढ़। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ आ रहे हैं। हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे उनका आगमन सुखपाल नगर के पास बनवीर कांछ में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के सख्त और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम करीब एक घण्टे कार्यक्रम में रहेंगे। उनके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए करीब 900 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। इसके लिए अन्य जनपद से भी फोर्स बुलाई गई है।
डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए चार एडिशनल एसपी,12 सीओ समेत कुल 900 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। चार कंपनी पीएसी भी वहां पर तैनात कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की मानीटरिंग होती रहेगी।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मोबाइल पर मैसेज आते हैं खाताधारकों के उड़े होश, शाखा प्रबंधक समेत सात के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला