हरदोई: बहू का भ्रूण हाथ में ले कर थाने पहुंची सास! भाजपा नेता की पिटाई से महिला की हुआ गर्भपात! जानें मामला

हरदोई। भाजपा नेता ने पैसे मांगने की खता करने वाले दुकानदार के घर पर चढ़ाई करते हुए जो गुंडई दिखाई थी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसी गुंडई का शिकार हुई गर्भवती की भी पिटाई की गई थी,पिटाई के पांचवें दिन उसके गर्भपात हो गया। बुज़ुर्ग सास जब अपनी बहू का भ्रूण हाथ में ले कर थाने पहुंची तो वहां खलबली मच गई। इस बारे में एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए भ्रूण को कब्ज़े में ले लिया गया है और महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
भाजपा नेता ने पैसे मांगने वाले दुकानदार के घर चढ़ाई करते हुए जो गुंडई दिखाई थी,उसका शिकार हुई गर्भवती के गर्भपात हो गया। गर्भवती की बुज़ुर्ग सास बहू का भ्रूण ले कर थाने पहुंच गई। साण्डी थाने के जटपुरा गांव में 6 जून को भाजपा नेता ने खुलेआम गुंडई दिखाई थी। जिसमें भाजपा नेता अपने साथियों के साथ दुकानदार के घर पर हमला बोल दिया और गर्भवती के अलावा कई लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हुआ था। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी थी, जिसमें पुलिस ने महिला के नाम नहीं दर्ज किया था और ना नही महिला का मेडिकल कराना मुनासिब समझा।
जटपुरा के धीरज कि गांव में ही बांस बल्ली की दुकान है जिस पर सामान बांस बल्ली किराए पर देता हैं। भाजपा नेता कुलदीप सिंह धीरज की दुकान से बांस बल्ली का सामान लेकर अपने घर ले गया था। सामान वापस करने के बाद उसने पैसे नहीं दिए,पैसे मांगने पर भाजपा नेता कुलदीप सिंह ने खुलेआम गुंडई दिखाई और धीरज के घर पर हमला बोल दिया था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हुआ था।
पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन उसमें गर्भवती का ज़िक्र नहीं था। 3 माह की गर्भवती की पिटाई होने के पांचवें दिन शनिवार को उसके गर्भपात हो गया। उसकी बुज़ुर्ग सास भ्रूण हाथ में ले कर थाने पहुंची तो हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में महिला को सीएचसी साण्डी पर भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत बिगड़ती देख ज़िला महिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
डाक्टरों के मुताबिक महिला का कहना है कि पिटाई से उसके पेट पर काफी चोट आई है और दर्द हो रहा है। इस बारे में एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा ने बताया है महिला का मेडिकल के लिए भेजा गया है और भ्रूण ( नवजात शिशु) का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: प्रधान पर पिता ने लगाया बेटी भगा ले जाने का आरोप, तो युवती ने वीडियो वायरल कर कही यह बड़ी बात