रिश्वत मामला: दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को करना होगा मुकदमे का सामना 

रिश्वत मामला: दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को करना होगा मुकदमे का सामना 

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामले को दबाने के एवज में उससे रिश्वत लेने के आरोपी दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें - बिपुल कालिता: हथियारों के दम पर करना चाहते थे समाज का सफाया, अब कर रहे साफ सफाई का काम 

विशेष न्यायाधीश संजीव कुमार मल्होत्रा ने निर्देश दिया कि विजय सिंह नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) जौहरी सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप भारद्वाज के खिलाफ रिश्वत एवं आपराधिक साजिश के आरोप लगाए जाएं। विजय सिंह ने दावा किया था कि आरोपियों ने बारा हिंदू राव थाने में उसके खिलाफ उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को दबाने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से उसने 6,000 रुपये का भुगतान किया था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों ने बाकी राशि के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसने सतर्कता शाखा में शिकायत की। अदालत ने नौ जून को पारित अपने आदेश में कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिकॉर्ड में प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं। वहीं, आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है।

ये भी पढ़ें - अमित शाह की नांदेड़ रैली के बाद संजय राउत का दावा- भाजपा डरती है उद्धव ठाकरे से 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 'संविधान गौरव अभियान महत्वपूर्ण, इसे उत्सव के रूप में मना रही भाजपा' 
हरदोई: नाले में मिला युवक का शव, पुलिस ने बाहर निकलवाया...शिनाख्त में जुटी
Bareilly: मदरसे की दीवारों में गूंजा दर्द! मौलाना ने दिव्यांग बच्चे को बुरी तरह पीटा...पीठ के निशान दे रहे गवाही
Video: अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया ह्रदयहीन दल, पूछा- संभल में क्या छिपाना चाह रही थी सरकार
मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा, भाजपा पार्षद ने सपा विधायक पर अपने क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप मढ़ा
भारत में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी Microsoft, एक करोड़ लोगों को देगी AI का Training