'जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत', बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं वाला देश होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तिथि की घोषणा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया कि वर्ष 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया।
सीईसी ने कहा, ‘‘हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए।’’
CEC Rajiv Kumar along with ECs Gyanesh Kumar & Dr. Sukhbir Sandhu to address a #PressConference at Vigyan Bhawan,New Delhi to announce the schedule of #DelhiLegislativeAssemblyElections2025
— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
🗓️ Today, 2 PM onwards
Watch Live on : https://t.co/P1yG6oEmS5#DelhiElections2025 #ECI
राजीव कुमार ने कहा, ‘‘मतदाता सूची कल जारी की गई। हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं... हम बहुत जल्द एक अरब मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा।’’ उन्होंने यह भी बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से आसाराम को राहत, मेडिकल आधार पर दी अंतरिम जमानत, जानें पूरा मामला