Video: अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया ह्रदयहीन दल, पूछा- संभल में क्या छिपाना चाह रही थी सरकार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदितयनाथ सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि वहां सरकार क्या छिपाना चाह रही थी कि पहले नेताओं को जाने नहीं दिया गया और बाद में फिर जाने दिया। वहां सरकार लोगों पर ज्यादती कर रही है। बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये पूरी घटना सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से करवाई है।
अखिलेश ने कहा कि संभल घटना नहीं थी बल्कि बहुत बड़ी सोची-समझी साजिश और षड्यंत्र था। यहां प्रशासन की गोली से लोगों की जान चली गई है। अखिलेश यादव ने भाजपा को ह्रदयहीन दल करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, ये ह्रदयहीन दल है। दिल्ली वाले लखनऊ पर और लखनऊ वाले दिल्ली पर आरोप लगा रहे हैं।
सपा दफ्तर में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरकार संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर इतनी जल्दी क्या थी। वर्शिप एक्ट 1991 के अनुसार आप सर्वे नहीं कर सकते है लेकिन फिर भी सरकार और अधिकारियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत सर्वे करवाया। ये दंगा नहीं है, लोगों की जान प्रशासन की गोली से गई है।
ये भी पढ़ें- Milkipur by-election: मिल्कीपुर उपचुनाव का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, जानिए कब आएगा परिणाम