AAP प्रमुख ने दिल्ली चुनाव के लिए अभियान गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल' किया लॉन्च, देखें VIDEO
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार गीत जारी किया। निर्वाचन आयोग आज दोपहर बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। आप का प्रचार गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ तीन मिनट 29 सेकेंड की अवधि का है। यह गीत दिल्ली में आप की सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को दर्शाता है।
Launching our campaign song for the Delhi elections. https://t.co/4ZzOd3hA8Y
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2025
गीत जारी करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपने चुनावों को त्योहारों की तरह मनाते हैं और लोग हमारे गीत का इंतजार करते हैं। अब यह गीत आ गया है और लोग इस पर नाच सकते हैं।’’ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भाजपा नेताओं को भी हमारा गीत पसंद आएगा। वे अपने कमरों में हमारे गीत पर नाच सकते हैं।’’
ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है। ये दिल्ली का गाना है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2025
गाली गलौज पार्टी वालों को भी ये गाना पसंद आएगा। वे भी कमरा बंद करके इस पर थिरक सकते हैं। pic.twitter.com/1GwZ9rXI2f
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी और आप के अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संजय सिंह मौजूद थे। अभियान गीत जारी करने के साथ ही आप ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पकड़ बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आप लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से आसाराम को राहत, मेडिकल आधार पर दी अंतरिम जमानत, जानें पूरा मामला