अमित शाह ओडिशा में 17 जून को फुंकने आ रहे चुनावी बिगुल, जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह ओडिशा में 17 जून को फुंकने आ रहे चुनावी बिगुल, जनसभा को करेंगे संबोधित

भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 17 जून को ओडिशा के दौरे पर जाने और ढेंकनाल में एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। पार्टी की ओडिशा इकाई के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को कहा कि शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ढेंकनाल में ‘महा जनसंपर्क अभियान’ में हिस्सा लेंगे। 

उन्होंने बताया कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के राष्ट्रव्यापी जन संपर्क अभियान के तहत कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी ओडिशा का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जन संपर्क अभियान में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के भी 22 जून को ओडिशा का दौरा करने की संभावना है। 

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा ने बड़े पैमाने पर जनसंपर्क कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा की रैलियां शामिल होंगी। भाजपा के एक नेता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा और अश्विनी वैष्णव के भी राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें- संजय राउत और उनके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार 

ताजा समाचार

SRH vs GT: ईशांत शर्मा ने तोड़ा IPL नियम, लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला
छेड़छाड़ मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का विवादित बयान, कहा- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
Peddi Teaser: राम चरण के एक्शन ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पेड्डी का फर्स्ट शॉट वीडियो हुआ रिलीज 
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर हुआ स्तन कैंसर, बोलीं-मेरे लिए राउंड 2
पश्चिम बंगाल: नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मिलीं सीएम ममता, कहा- सरकार आपको बेरोजगार नहीं होने देगी
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक साल के बच्चे की मौत, मां और मामा घायल