चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी! रेलवे कर्मचारियों की मदद से महिला ने दिया बच्चे को जन्म

मऊ/बलिया। यूपी में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-भटनी रेलखंड पर मऊ जंक्शन के पास चलती ट्रेन में एक महिला को सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसमें रेलवे कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन नंबर 12165 (रत्नागिरी एक्स) के कोच संख्या एस-9 में गर्भवती महिला यात्री कल्याण से मऊ तक की यात्रा कर रही थी कि पिपरीडीह-मऊ स्टेशन के बीच ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा होने लगी।
प्रसव पीड़ा होता देख सफर कर रही महिलाओं ने प्रसव से गर्भवती महिला का चलती ट्रेन में पिपरिडीह तथा मऊ स्टेशन के बीच में ही सकुशल प्रसव कराया। महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया है। तत्काल इसकी सूचना मऊ आरपीएफ को दी गयी।
सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रेन को मऊ स्टेशन पहुंचने पर तुरन्त एम्बुलेंस बुलाकर उक्त महिला एवं शिशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डाक्टरों के परीक्षण में महिला एवं नवजात दोनों सामान्य मिले। दोनों को अग्रिम चिकित्सा सुविधा के लिए सदर हॉस्पिटल मऊ में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें:-UP के गाड़ी मालिकों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार ने निरस्त किए पांच साल के सभी Traffic चालान