बस्ती : आरटीओ दफ्तर में अब सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड व उस पर दर्ज मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी..

अमृत विचार, बस्ती । जालसाजी व धोखाधड़ी से बचाव के लिए अब आरटीओ दफ्तर में सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड व उस पर दर्ज मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी कर दिया गया है। शासन ने इसके लिए सभी जिलों के एआरटीओ को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहली जून से परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ दफ्तर में सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए आधार कार्ड व उस पर दर्ज मोबाइल नंबर का चालू रहना जरूरी है ताकि दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए सीधे वाहन स्वामी अथवा आवेदक के संज्ञान में सभी कार्य आसानी से आ सके।
नहीं हो सकेंगे यह कार्य
एआरटीओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार डीएल व आरसी के लिए तो पहले से ही आधार कार्ड अनिवार्य था लेकिन कुछ कार्यो के लिए बिना आधार व मोबाइल के भी कार्य चल जाता था, लेकिन गड़बड़ी की शिकायत पर अब वाहनों का फाइनेंस कराना, वाहनों का लोन उतारना, वाहन का स्वामित्व परिवर्तन, पंजीयन प्रमाणपत्र की द्वितीय प्रति लेना, नया पंजीयन व अन्य कोई भी कार्य बिना आधार कार्ड व उस पर लिंक मोबाइल नंबर के नहीं हो सकेंगे। यहां तक कि वाहनों के परमिट व फिटनेस भी नहीं हो सकेंगे। इसके लिए सभी आवेदकों को अपना सक्रिय मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा और जब मोबाइल पर ओटीपी जाएगा और उसी ओटीपी के जरिए पोर्टल पर सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उसी अनुसार निर्धारित शुल्क जमा होंगे और आवेदन पर आगे की प्रक्रिया चालू की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बस्ती : सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को उतारा मौत के घाट, परिजनों से मिलेंगे कांग्रेस नेता