लखनऊ: CM Yogi ने UPSC में चयनित अभ्यर्थियों को किया सम्मानित, कहा- अभ्युदय योजना से मिला लाभ

UPSC के 23 और UPPSC के 95 अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ: CM Yogi ने UPSC में चयनित अभ्यर्थियों को किया सम्मानित, कहा- अभ्युदय योजना से मिला लाभ

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के लोकभवन में अभ्युदय योजना के अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और राज्य मंत्री संजीव गौड़ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम योगी ने संघ लोक सेवा आयोग के 23 और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 95 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया।

वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान जो चुनौतियां आई थी उसी को लेकर हमने सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई। आज इस अभ्युदय योजना से यूपीएससी मे 23 अभ्यर्थियों का चुना जाना गौरव की बात है। इसके अलावा अभ्युदय संस्थान के माध्यम से यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे 100 से अधिक का सफल होना अपने आप में प्रतिमान है।

उन्होंने आगे कहा कि आज प्रदेश में अभ्युदय कोचिंग संस्थान के अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं। इस कोचिंग संस्थान में नवचयनित आईएएस, पीसीएस, पीपीएस, आईआईटी-जेईई और नीट में सफलता प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी से जुड़कर पढ़ा रहे हैं। इस संस्थान से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विषय विशेषज्ञों को भी जोड़ा गया है। वहीं इसमें फिजिकली और वर्चुअल दोनों तरह की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि अब सभी 75 जनपदों में संचालित इन कोचिंग संस्थानों की गुणवत्ता को हमें और बेहतर करना है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: CM Yogi ने 7182 ANM को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते

ताजा समाचार