शाहजहांपुर: गंगानगर में हुई कृषि गोष्ठी, किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन के तरीके बताए
दिल्ली के वैज्ञानिकों की टीम-अधिकारी पहुंचे
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गुरुवार को ब्रजभूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र गंगानगर पर सालीडारिडेड संस्था के पदाधिकारियों ने भ्रमण कर गन्ने की आधुनिक खेती के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही दिल्ली से आए वैज्ञानिकों ने कम लागत में बेहतर उत्पादन पाने के तरीके बताए।
सालीडारिडेड संस्था के सहायक महाप्रबंधक आलोक पांडेय ने वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मैनेजर सिंह और प्रदीप सोलंकी के साथ गंगानगर कृषि फार्म और केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गन्ने की आधुनिक खेती, कम लागत में फसल की पैदावार, हरी खाद के रूप में इस्तेमाल होने वाले ढैंचा की खेती देखी।
इसके बाद हुई गोष्ठी में अधिकारियों ने पेड़ी प्रबंधन उर्वरक का प्रयोग, सहफसली, गन्ने की फसल कम लागत में तैयार करने, फसल को रोग से बचाने, यूरिया का कम प्रयोग, हरी खाद यानी ढैंचा के पौधे तैयार कर इसके उपयोग संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर किसानों ने समस्याएं भी बताईं, जिनका समाधान किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तिलहर उमाकांत द्विवेदी, रोजा चीनी मिल से अक्षय श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह मान,अनिल यादव आदि ने भी विचार व्यक्त कर किसानों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सुनील शर्मा, राममोहन, सर्वेश मौर्या, राम सरन गौतम, सत्यम शर्मा, शिवम शर्मा, संतराम गौतम, गंगा सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, ओमकार शर्मा, हरिपाल सिंह यादव, अमित यादव, भीम शर्मा, राजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, राजू राठौड़, राज कुमार, अखिलेश, अचल शर्मा शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम