PM के तौर पर पहली बार अमेरिकी यात्रा पर ऋषि सुनक, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत करने को तैयार हैं क्योंकि ब्रिटेन के नेता प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार व्हाइट हाउस की यात्रा कर रहे हैं। ‘ओवल ऑफिस’ में दोनों नेताओं की वार्ता में यूक्रेन युद्ध, चीन, आर्थिक सुरक्षा, कृत्रिम मेधा के बढ़ते क्षेत्र को विनियमित करने पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग और अन्य कई मुद्दों के शामिल होने की उम्मीद है।
अक्टूबर में सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद से बाइडन और सुनक के बीच चार बार आमने-सामने की बैठकें हो चुकी हैं। वाशिंगटन में होने वाली वार्ता दोनों नेताओं को निरंतर बातचीत का एक और मौका देगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने कहा कि यूक्रेन में 15 महीने से जारी रूसी आक्रमण बातचीत में अहम मुद्दा होगा।
अमेरिका और ब्रिटेन इस युद्ध के खिलाफ यूक्रेन के प्रयास में सबसे बड़े दाता हैं और यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान से लैस करने, उनके पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए पिछले महीने घोषित दीर्घकालिक प्रयास की योजना में उनकी केंद्रीय भूमिका रही है। ऋषि निवर्तमान नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग की जगह ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस की नियुक्ति के लिए बाइडन की सहमति चाहते हैं। स्टोलटेनबर्ग का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने वाला है, जो 31-सदस्यीय गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।
स्टोलटेनबर्ग सोमवार को वाशिंगटन में बाइडन से मुलाकात करने वाले हैं और गठबंधन देशों के नेता 11-12 जुलाई को लिथुआनिया में अपने वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए इकट्ठा होने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ हमारी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के हमारे काम पर तथा अमेरिका-ब्रिटेन के संयुक्त नेतृत्व पर भी चर्चा करेंगे।’’
ये भी पढ़ें:- कैसे रूस अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के सामने एक युद्ध अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है