बरेली: ताइवान सरकार रुविवि के सात छात्रों को देगी छात्रवृत्ति

बरेली: ताइवान सरकार रुविवि के सात छात्रों को देगी छात्रवृत्ति

बरेली, अमृत विचार : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सात छात्रों काे मंदारिन भाषा का अध्ययन करने के लिए ताइवान सरकार ने छात्रवृत्ति के लिए चुना है। चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में 67,400 रुपये की राशि दी जाएगी। विश्वविद्यालय के बहुभाषी अध्ययन केंद्र में उत्कृष्टता केंद्र दिसम्बर 2020 में परिसर में स्थापित किया गया था।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौ को होगा ''द रेल कैफे रेल कोच'' रेस्टोरेंट का आरंभ

इस केंद्र का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न भारतीय और विदेशी भाषाओं को सीखने का अवसर प्रदान करना है। विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध निदेशालय भी स्थापित किया है। अमेरिका, ताइवान, नेपाल, पोलैंड और इजराइल सहित कई देशों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय ने परिसर में छात्रों को भाषा सिखाने के लिए ताइवान से एक मंदारिन शिक्षक फ्रेडा हुवांग को नियुक्त किया है।

सत्र 2022 में मंदारिन एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए दस छात्रों ने नामांकन किया था।अब इनमें से सात छात्रों का छात्रवृति के लिए चयन हुआ है। छात्रों के चयन पर कुलपति प्रो. केपी सिंह और कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने बधाई दी। वंश पाल, प्रिया, मनु शर्मा, रिकेंद्र गंगवार, मेधावी वर्मा, दीपक शर्मा और अपूर्व सक्सेना का चयन हुआ है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नशामुक्ति को बनती रहीं कमेटियां, धुएं में उड़ते रहे आदेश