Sanjeev Jeeva Murder: संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर सीएम योगी सख्त, जांच के लिए गठित की SIT
लखनऊ। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्या कांड की जांच के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIT का गठन कर दिया है। सीएम योगी ने ADG टेक्निकल मोहित अग्रवाल, नीलब्जा चौधरी और अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। तीनों अधिकारियों के 7 दिन में जांच पूरी का रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
बता दें राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित एसएसटी कोर्ट में बुधवार दोपहर करीब 4 बजे पेशी पर आए शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील की ड्रेस में आया था और कोर्ट के अंदर ही पिस्टल से 5-6 राउंड फायरिंग की। हमले में जीवा की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और दो पुलिसकर्मियों भी गोली लगने से घायल हो गए हैं।
वहीं जीवा की हत्या के बाद मौके से भाग रहे हमलावर को वकीलों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को किसी तरह उसे वकीलों से छुड़ाया। आरोपी हमलावर का नाम विजय यादव बताया जा रहा है। वह जौनपुर का रहने वाला है। वहीं कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-Sanjeev Maheshwari Jeeva: शूटर संजीव जीवा की हत्या पर जानें क्या बोलीं मायावती..