बरेली: खनन माफियाओं ने युवक पर की फायरिंग, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल

बरेली: खनन माफियाओं ने युवक पर की फायरिंग, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। अवैध खनन की मुखबिरी करने के शक में खनन माफियाओं ने युवक पर फायरिंग कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक का घुटना टूट गया। पूरे मामले में घायल की मां की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें, किला थाना क्षेत्र के ग्राम रोठा की रहने वाली चैती देवी पत्नी प्रेम सिंह ने बताया कि गांव के रहने वाले नन्हें, तेजपाल, रीतराम पुत्रगण अर्जुन और प्रताप अवैध खनन करते हैं। आरोप है कि खनन करने वाले सभी को शक है कि उनका बेटा पुष्पेंद्र पुलिस से मुखबिरी करता है। इसी शक को लेकर 28 मई की शाम छह बजे आरोपी उनके घर में घुस आए। जहां पुष्पेंद्र के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी कि अगर आगे पुलिस को मुखबिरी की तो जान से मार देंगे ।

आरोप है कि बीते रविवार की शाम उनका बेटा पुष्पेंद्र खेत में टहलने गया था। इस दौरान मुखबिरी का शक जताकर हमलावरों ने फायर झोंक दिया। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। इसके बाद हमलावरों ने लाठी- डंडों से युवक पर हमला कर दिया। हमले में पुष्पेंद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसका एक पैर फ्रैक्चर बता कर उपचार शुरू कर दिया। इस मामले में किला पुलिस ने जानलेवा हमले, धमकाने, मारपीट समेत कई धाराओं में चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम, भाजपा के 9 साल बेमिसाल की गिनाईं उपलब्धियां

ताजा समाचार

बहराइच : लापता छात्रा का तालाब में उतरता मिला शव, हत्या की आशंका
Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप
Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू
School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं